केंद्रीय राज्य मंत्री ने हथगांव में ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास

बच्छराज सिंह मौर्य 

हथगाम फतेहपुर ।केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम में भारत सरकार के सौजन्य से 66 लाख लागत से ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन हवन कर शिलान्यास किया। 


  कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री भारत सरकार सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का लोगो ने फूल माला पहनाकर बड़ी गर्म गर्मजोशी के साथ  स्वागत किया ।वही भारतीय जनता पार्टी के नारे बुलंद कर इस्तक़बाल किया ।हथगाम स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड19 को लेकर पहली व दूसरी लहर में महामारी से प्रताड़ित लोगो ने केन्द्रीय मंत्री से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग किया था ।जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने दो सौ लीटर एक साथ एक समय पर ही ऑक्सीजन हेतु भारत सरकार के सौजन्य से 66 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी जिसका शिलान्यास आज शनिवार को किया गया। 

  केन्द्रीय राज्य मंत्री ने हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2:30 बजे पहुच कर ऑक्सीजन प्लांट स्थित कैम्पस में आचार्य के द्वारा , भूमि पूजन और हवन  कर शुभारंभ किया।प्लांट के शुभारंभ के बाद केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नही हुआ हैं।तीसरी लहर आने की सम्भावना बनी हुई हैं।लोगो को ऑक्सीजन की कमी न हो लोगो की मांग से मेरे अथक प्रयास द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो सौ लीटर ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए 66 लाख धन स्वीकृत किया ।जिसका आज भूमि  पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया ।उन्होंने कहा कि लोग कोरोना की पहली लहर में भयभीत व परेशान हुए थे।परंतु दूसरी लहर में महामारी ने पूरे भारत वासियों को झकझोर कर रख दिया।महामारी में तमाम लोग मौत के मुंह मे समा गये। किंतु प्रधानमंत्री ने शीघ्र वैक्सीन की व्यवस्था की जिससे कोरोना को रोक जा सका उन्होंने बताया कि महामारी की दूसरी लहर में फतेहपुर के सदर अस्पताल में दलालो ने कर्मचारियों से सांठगांठ कर सिलेंडरों को अपने घर मे रख लिया था ।जिसको लेकर अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी होने ने के कारण बीमार थे ।रात दिन एक कर मैंने ऑक्सीजन के सिलेंडर को बरामद कर मरीजो को मुहैया कराया।और कहा कि एक सिलेंडर की चोरी में एक हत्या की सजा भुगतना पड़ेगा।और कहा कि जनपद के सभी विधान सभाओं  मे ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था कराया जिससे मरीजो को ऑक्सीजन के लिये परेसान नही होना पड़ेगा ।सरकार ने जिले में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था किया ।आने वाले समय पर हर मर्ज के डॉक्टर हर समय उपलब्ध रहेंगे।उन्होंने बताया कि पानी की टंकी ,सड़के चिकित्सा पर एवं शिक्षा की माकूल व्यवस्था की हैं।

     वही कोतला मार्ग व करमोन, मवइया मार्ग का भी शिलान्यास किया ।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, विमलेश पाण्डेय, रामप्रताप गौतम ,ईओ मोहनी केशरवानी, राजेन्द्र निषाद ,योगेंद्र गौतम ,अजय शुक्ला, देवसरन द्विवेदी, गनेशी लाल साहू ,मनोज सिंह ,विनीत तिवारी,अंजनी किशोर बाजपेई पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुलशन लोधी मनोज सिंह लालू आकाश प्रताप साहू, सभासद वीरेंद्र सोनी, प्रधान मोहम्मद राम, कमला कांत द्विवेदी, राजन जायसवाल, अजय गुप्ता,डॉक्टर अमित कुमार चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन रामप्रताप ने किया!

टिप्पणियाँ