अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के कुत्सित प्रयास से आक्रोशित उपजा




 

 राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को गया सौंपा

समाचार पत्र व न्यूज़ चैनल के पत्रकारों के विरुद्ध की गई छापेमारी की पत्रकारों ने की भर्त्सना

सुजाता मौर्या 

अयोध्या। समाचार पत्र दैनिक भास्कर और भारत समाचार न्यूज़ चैनल से जुड़े व्यक्ति विशेष के आवासों और कार्यालयों पर आयकर छापों की भर्त्सना करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के कुत्सित प्रयास को अविलंब रोके जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) अयोध्या द्वारा शनिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा गया। श्री सिंह ने उपजा के अध्यक्ष व अन्य सभी पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को  ज्ञापन भेज दिया जाएगा।        इस दौरान उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को देश के महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में पत्रकारिता पर अन्याय पूर्ण तरीकों से प्रहार करके जनमानस के लिए बने निष्पक्ष जन उपयोगी समाचार पत्रों एवं  न्यूज़ चैनल से जुड़े पदों पर आसीन व्यक्ति के लोगों के आवासों और कार्यालयों पर आयकर विभाग द्वारा छापा डाला जा रहा है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के कुत्सित प्रयास हैं। तत्संबंधित परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करते हुए संविधान में प्रदत्त पत्रकारिता की स्वतंत्र विधा को बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाना वर्तमान की माँग है।उपजा के पदाधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छापेमारी की भर्त्सना किया है। न्यूज़ चैनलों और समाचार पत्रों के कार्यालयों पर छापामारी को अविलंब रोके जाने एवं उस पर अंकुश लगाये जाने की मांग किया है।      ज्ञापन देने वालों में उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता  उपाध्यक्ष राकेश वैद के अलावा  पदाधिकारी डी के तिवारी मोहम्मद तुफैल रवि मौर्य मीसम खान सुरजीत वर्मा  संजीव आजाद  महेंद्र गौड़  कन्हैया  करन प्रजापति  राकेश तिवारी अजय श्रीवास्तव  नरेंद्र मिश्रा  शंकर श्रीवास्तव  अंकित सेन  रमेश कुमार  अनिल निषाद  बीएस लाठी  प्रभाकर चौरसिया देश दीपक  दुर्गा यादव  अनूप कुमार  अजय निषाद गुलज़ार  रवि मिश्रा सुरेन्द्र पांडेय सहित भारी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।

टिप्पणियाँ