थाना खंदौली पुलिस ने शराब का जखीरा पकड़ा

संजय गोस्वामी

आगरा। खंदौली पुलिस ने टॉल के नजदीक एक कैंटर को पकड़ा, जिसमें गन्ने भरे हुए थे , शक होने पर कैंटर को खाली कराया तो उसमें हरियाणा मार्का की शराब थी शराब की कीमत 15-20 लाख बताई जा रही है पुलिस के अनुसार हरियाणा के फतेहाबाद से बिहार के पटना को जा रहा था।

राब का जखीरा। कैंटर में सप्लाई होती थी हरियाणा की शराब पुलिस ने टॉल के पास से कैंटर सहित दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने अभियुक्तों से 4 हजार रुपये किये बरामद मुखबिर ख़ास की सूचना पर ब्रांडेड शराब की 223-230 पेटियां की बरामद कैंटर के चारों तरफ गन्ना था और बीच में शराब थी हरियाणा की शराब को बिहार भेजने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा था।

टिप्पणियाँ