अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अश्लील फिल्म और उन्हें ऐप पर रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में उन्हें पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है. 

इसी साल फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए रिलीज करने का केस दर्ज किया गया था. इसी मामले में राज कुंद्रा को मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मेडिकल जांच के बाद राज कुंद्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा!

टिप्पणियाँ