भाजपा महानगर अध्यक्ष ने किए ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित
एत्मादपुर से इति सिंह व खंदौली ब्लॉक से आशीष शर्मा भाजपा प्रत्याशी घोषित हुए
ब्यूरो प्रमुख
आगरा। कपिल गौतम भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा ब्रजक्षेत्र कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष भानू महाजन की अध्यक्षता में बसपा के पूर्वमंत्री स्वर्गीय नरायन सिंह सुमन के पुत्र अवधेश सिंह सुमन एवं पुत्र वधु इति सिंह ने अपने 81 क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान एवं पूर्व प्रधान सहित अनेकों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की रीतियों और नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एत्मादपुर विधानसभा के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अभी शुरुआत हुई है, सदस्यता ग्रहण का शिलशिला शुरू हुआ है और यह शिलशिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सदस्यता ग्रहण बहुत पहले होना था किन्तु पूर्वमंत्री जी एवं उनकी पत्नी व बेटी के कोरोना से निधन होने के कारण टल गया था। उन्होंने कहा कि इनके भाजपा में शामिल होने से निश्चित रूप से एत्मादपुर विधानसभा में काफी हदतक मजबूती मिलेगी।
इस दौरान पूर्व बसपा नेता अवधेश सिंह ने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला उनके पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय नारायण सिंह सुमन जी के सामने ही हो चुका था, किंतु पिता के निधन के बाद इसे टाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि मोदी जी एवं योगी जी योजनाओं से प्रभावित होकर सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा में कार्य करूँगा।
भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिध्दांत पर चलने वाली सर्वसमाज की पार्टी है और देश हित में कार्य करने वाला राष्ट्रवादी दल हैं। उन्होंने कहा कि मै और मेरी पत्नी इसी पार्टी के माध्यम से समाज की सेवा करेंगे।
महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विरासत अपना आकार ले रही है और हमारा परिवार निरंतर बढ़ रहा है। हमनें एत्मादपुर विधानसभा में सात में से छः सीट जिला पंचायत सदस्य की हासिल की है और दोनों ब्लाक प्रमुख भी जीत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम एत्मादपुर का सम्पूर्ण विकास करेंगे तथा 2022 में पुनः आगरा महानगर से चारों विधानसभा की सीट जीतेंगे और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का परिचम लहराते हुए इतिहास को दोहराएंगे ।
उन्होंने कहा कि आप सभी लोग भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्र निर्माण के महा अभियान में शामिल हो रहे हैं, हम आपका अभिनन्दन करते हैं। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित, महानगर महामंत्री डॉ. यादवेन्द्र शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, महानगर मंत्री राजू परमार, बाबी लाले, शैलू पण्डित, अनिल शर्मा, सन्तोष शर्मा, ललित गौतम, भुवनेश पचौरी, प्रिंश चाहर, ललित शर्मा, निशांत लवानियां आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें