राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच की लखनऊ मण्डल एवं महानगर की बैठक संपन्न

राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाल पहनाकर सम्मान किया
मनोज मौर्य 
लखनऊ। राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच की लखनऊ मण्डल एवं महानगर की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में. एवं सभी वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में सम्पन्न हुई। 

राष्ट्रीय सचिव आदर्श श्रीवास्तव ने मंच की उपयोगिता, महत्व एवं विगत वर्षो में किए गये कार्यो का विस्तार से वर्णन किया जिसको सभी प्रतिभगियों ने बहुत सराहा। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव ओ0 पी0 श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा जया श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। अपने आशीष वचन एवं सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव ने कायस्थ एकता मंच की महत्वपूर्ण भूमिका का वर्णन करते हुए कायस्थों से एक जुटता का आह्वान किया। संजय श्रीवास्तव ने लखनऊ मण्डल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं समस्त पदाधिकारियों का हौसला बढाया। 
इस अवसर पर चित्रगुप्त की पूजा अर्चना के साथ-साथ इनके प्रथम न्यायाधीश पर आलौकिक प्रकाश डाला गया। एकता मंच में सकिय रूप से कार्य करने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय महासचिव, महिला मोर्चा जया श्रीवास्तव, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं अध्यक्ष, लखनऊ मण्डल डा0 रवि खरे, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, लखनऊ मण्डल महासचिव डा0 ऋषि अस्थाना एवं मण्डल संगठन मंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव को विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक के अन्त में लखनऊ मण्डल ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाल पहनाकर हार्दिक सम्मान किया। मण्डल महासचिव डा0 ऋषि अस्थाना द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त बैठक में प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से कायस्थ प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

टिप्पणियाँ