पुलिस कर्मी ने पंखे से फांसी लगाकर की जीवनी लीला समाप्त
आखिर क्यों जांच में जुटी पुलिस
संजय गोस्वामी
आगरा में शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूई की मंडी त्यागियो वाली गली में रहने वाले पुलिसकर्मी ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिसकर्मी द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर लैब जांच के लिए भिजवा दिया गया और पुलिस कर्मी के शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है
मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूई की मंडी क्षेत्र का है आज प्रातः 8:30 बजे सुशील कुमार नामक सिपाही ने पंखे से फ़ांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और इस घटना से रुई की मंडी क्षेत्र में सनसनी की लहर फैल गई बताया जा रहा है कि सुशील कुमार 16 बैच का सिपाही था जो पुलिस लाइन में तैनात था यह पुलिसकर्मी अलीगढ़ के इगलाज के पास तेरा गांव का रहने वाला था ।पुलिसकर्मी सुशील कुमार ने अपनी आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था जो सुशील की बॉडी के पास ही मिला है फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट को फॉरेंसिक लैब के लिए भेजा दिया है।
वहीं पुलिस मोबाइल और सुसाइड नोट को लेकर छानबीन में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है।वहीं सुशील की आत्महत्या जानकारी परिवार वालों की सुबह तड़के ही दे दी गई परिजन यह सूचना सुन आगरा पहुंच गए और उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है फिलहाल अभी कुछ भी स्पष्ट नही हो सका है कि आखिर पुलिस कर्मी सुशील कुमार ने आत्महत्या क्यों कि है,इसकी पुलिस जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें