कुर्बानी के इस पर्व को सादगी व पूर अमन के साथ मनाया गया




पारसनाथ  प्रजापति 

सिंगरौली। मुस्लिम वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन की अघ्यक्ष रेहाना सिद्दीकी ने बताया की हम व हमारी पूरी टीम ने कुर्बानी के इस पर्व को सादगी व पुर अमन के साथ मनाया एवं मुस्लिम समुदाय से अपील करी कि आप सब भी घरों में नमाज व वाजिब कुर्बानी को घर मे अदा करें क्योकि कोरोना गाइड लाइन का पालन करना है

हम सब ने यह दुआ कि है हमारे मुल्क में अमन व शांति हो मोहब्बतें हो भाईचारा हो और हम सब को चाहिए कि इस पैगाम को हम सब अपनी जिंदगी में उतारे और और कुर्बानी के इस त्यौहार को अमन पुरजोर बनाने के लिए हम सब ने कमर कसी है और हम कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहते जिससे समाज के किसी भी इंसान को हमारे जरिए से तकलीफ पहुंचें यही ईद अल अजहा का पैगाम है तमाम देशवासियों को त्याग का ये पर्व मुबारक हो।

टिप्पणियाँ