शहरो मे जल भराव है तो फिर गाँवों की हालत क्या होगी?

अनुभव त्रिपाठी 

शहर का जल भराव तो दिख रहा है परन्तु सोचिये गावों की हालत कैसी होगी।  कच्चे रस्ते पर पानी भरा हुवा होगा और जब वो थोड़ा कम पड़ेगा तब कीचड़ ही कीचड़ हो जायेग।  नेता तो अपनी फॉर्चूनर में पानी उड़ाते हुवे सड़क से निकल जायेंगे और हम आम जनता टक टकी लगाए अपनी दुपहिए को निहार रहे है जो की आधी से ज़्यादा पानी के अंदर चली गयी है।  कल कोरोना था, आज बरसात है।  परेशान आप तब भी थे और परेशां आज भी है। 

फॉर्चूनर तो तब भी मस्त दौड़ती थी बस आपको नहीं दिखती थी क्यों की तब आप लॉक डाउन का पालन कर रहे थे और आज आप कीचड़ व पानी से बचने के लिए घर पे है। अगली बार जब कोई बड़ी गाडी में साईरन बजाते हुवे बगल से निकले तो एक वादा खुद से कर लीजियेगा की बस अब और नहीं अब जागरूक बनने के अलावा कोई चारा नहीं छोड़ा इन माननीयो ने।

टिप्पणियाँ