करोना के कारण नही निकली जगन्नाथ यात्रा۔۔




मन्दिर के प्रांगड़ मेँ ही विचरण कराकर यात्रा का प्रारूप दिया



राघवेन्द्र द्विवेदी

उन्नाव। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा नगर में भ्रमण करनी थी। लेकिन गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी दूसरी लहर के कारण जगन्नाथ रथयात्रा समिति के पदाधिकारियों ने आज भगवान जगन्नाथ जी, भगवान बलभर्द, एवं देवी सुभद्रा जी की प्रतिमा को अपने हाथों मेँ लेकर जगन्नाथ दरबार ( स्व. बालेस्वरी स्म्रति भवन ) गिरधर ज्वैलर्स नेहरू नगर मेँ मन्दिर के प्रांगड़ मेँ ही विचरण कराकर यात्रा का प्रारूप दिया ।

जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने एवं भक्तों ने योग्य आचार्यों द्वारा किये गये  भगवान जगन्नाथ जी के पूजन का आनन्द लिया, उसके उपरान्त प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया ।

समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा एवं महमन्त्री अंजनी अग्निहोत्री के संरक्षण मेँ ये रथ यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।

समिति के पदाधिकारियों मेँ मूल रूप से रथ यात्रा प्रभारी अंकुर शुक्ला, युवा मण्डल अध्यक्ष दिलीप शुक्ला, मनमोहन दीक्षित, नितिन दीक्षित, मुन्ना सोनी, शिवाकान्त शुक्ला, योगेन्द्र देव त्रिपाठी, नीलकमल दीक्षित, गोविन्द मोहन गुप्ता आदि भक्त लोग कार्यक्रम मेँ उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ