आगरा मेयर नवीन जैन ने किया सेक्टर 8 पार्क का शिलान्यास
संजय गोस्वामी
आगरा। के मेयर नवीन जैन जी ने आगरा को स्लोगन दिया था नवीन आगरा ग्रीन आगरा उसी के तहत आगरा में पार्को के जीर्णोद्धार के लिए आगरा के मेयर ने कमर कस ली है उसी के चलते आवास विकास के सेक्टर 8 में एक पार्क का जीर्णोद्धार का शिलान्यास मेयर नवीन जैन जी के द्वारा किया गया।
इस पार्क में लगभग 14 लाख 35 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिससे पार्क का सुंदरीकरण किया जा सके कॉलोनी वासियों ने मेयर नवीन जैन जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया पार्क की सौंदर्य करण के लिए 14 लाख 33 हजार रुपए स्वीकृत किए सेक्क्टर 8 के पार्क का शिलान्यास आगरा मेयर के द्वारा किया गया क्षेत्रवासियों ने मेयर का आभार प्रकट किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें