भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रही पुलिस -हुकुम सिंह


सुभाष सिंह

बुलंदशहर। चुनाव पर सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव होने की वानगी शिकारपुर में देखी जा सकती है। यहां कोतवाली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह कार्य करते हुए नामांकन पत्र खरीदने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी लेकिन जब मामला उल्टा पड़ता दिखाई दिया तो पुलिस बैकफुट पर आ गई।

जिला बुलंदशहर में जिस प्रकार सत्तारूढ़ पार्टी ने जिला पंचायत के अध्यक्ष की कुर्सी निर्विरोध कब्जाई है। उसी स्टाइल में शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी भी हड़पने की योजना बनाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में विरोधियों को रोकने की स्टाइल में ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने वाले लोगों को रोकने की कोशिश की गई। मंगलवार को शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने के लिए गांव मुकैरा निवासी बीडीसी सदस्या मोनिका देवी के पति हुकुम सिंह नामांकन-पत्र खरीदने के लिए क्षेत्र पंचायत कार्यालय जा रहे थे। आरोपित है कि रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिले ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के आकाओं के इशारे पर एक व्यक्ति ने हुकुम सिंह के खिलाफ धमकी देने आदि की धाराओं में पुलिस को तहरीर दे दी। 

तहरीर के आधार पर तुरंत ही पुलिस पहुंच गई और हुकुम सिंह को हिरासत में लेने के बाद कोतवाली ले गई। जब इस घटना की भनक हुकुम सिंह के समर्थकों को लगी तो वह और गांव से अनेक महिलाएं कोतवाली पहुंच गईं और हंगामा शुरू हो गया। 

महिलाएं कोतवाली के अंदर धरने पर बैठ गईं। बताया गया है कि इसी बीच पहले से मौजूद विधायक व राज्य मंत्री अनिल शर्मा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के कमरे में कोतवाल के साथ जाकर बैठ गए। जब महिलाओं को इसकी भनक लगी तो महिलाओं ने राज्य मंत्री के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। 

भाजपा कार्यकर्ता की स्टाइल में कार्य कर रही पुलिस के यह नजारा देख हाथ-पैर फूल गए। कई घंटे कोतवाली के अंदर और बाहर लोगों का जमावड़ा लगने के बाद पुलिस को हुकुम सिंह को छोड़ना पड़ा बाद में हुकुम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस भाजपा के एजेंट के बतौर कार्य कर रही है। उन्हें नामांकन करने से रोका जा रहा है। लेकिन विरोधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएंगे।

टिप्पणियाँ