सपा छात्र सभा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सपाइयों ने किया स्वागत

प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी -राजेश वर्मा

रवि मौर्य 

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश वर्मा को समाजवादी छात्र सभा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। आज उनका जिले में आगमन पर जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में श्री वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। पार्टी कार्यालय पर मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा नौजवानों को महत्व दिया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में भी नौजवानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में युवा बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के पक्ष में लामबंद है, युवाओं ने तय किया है कि योगी सरकार को हटाकर इस बार सपा सुप्रीमो आखिलेश यादव के हाथ में शासन की बागडोर सौंपी जाए। स्वागत से अभिभूत छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि युवाओं का उत्साह देखकर अब यह तय हैं कि प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि सन 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वह पूरे प्रदेश में युवाओं को एकजुट करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में लाएंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि श्री वर्मा के अयोध्या आगमन पर बाराबंकी से लेकर कोटवा भिटरिया भेलसर रौनाही टोल प्लाजा कचहरी परिसर के बाहर अधिवक्ताओं द्वारा जबकि माया बाजार गोसाईगंज बाजार और तेजापुर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पारसनाथ यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव  विजय बहादुर वर्मा युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव  मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अध्यक्ष सोहेब खान  प्रदेश सचिव राजू यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी धर्मवीर वर्मा छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव  बाबूराम कौर सियाराम यादव,  रवि वर्मा, शुभम वर्मा छात्र  इत्यादि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ