अधिकारियों द्वारा लगातार कर्मचारियों के शोषण से कर्मियों में आक्रोश
प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अधिकारियों द्वारा लगातार कर्मचारियों के शोषण से कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। रेलवे बोर्ड ने 12 घंटे के रोस्टर में काम लेने पर कुछ सुविधाएं कर्मचारियों को दी हैं, लेकिन अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। लगातार कर्मचारियों को दण्ड देने के खिलाफ कर्मचारी एकजुट हो चुके हैं और वे अब कोर्ट की शरण में जाएंगे।
ऑल पॉइंट्स मैन गेट मैन यूनियन के मंडल अध्यक्ष संजय कुमार यादव द्वारा महा प्रबंधक एवं रेलवे मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया गया कि 12 घंटे में रेलवे बोर्ड द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उनका अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए अन्यथा कर्मचारी पुरजोर विरोध करेंगे और कोर्ट की शरण लेंगे जिसमें कि सुनील कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, अरुण कुमार पटेल, मोहम्मद फैज खान, मोहम्मद फारुख आदि मौजूद थे। मंडल महामंत्री सुनील कुमार द्वारा संज्ञान में लिया गया है कि बहुत से स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर द्वारा कार्यरत कांटा वालों को बैठने के लिए कुर्सी आदि नहीं दिया जाता है और उनको खड़ा रखा जाता है। मंडल संयुक्त महामंत्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा बोला गया कि बार-बार शुद्ध पेयजल के लिए साथ में शौचालय की मांग गेटों पर की गई, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई भी ध्यान ने कर्मचारियों के लिए नहीं दिया जा रहा है। बहुत जल्दी वह मंडल रेल प्रबंधक से इस विषय में मुलाकात कर समस्या के समाधान के लिए बात करेंगे। मंडल मंत्री श्री दिनेश मल द्वारा बोला गया कि गोंडा में भी बहुत सी सुविधाओं का अभाव है जिसमें कि कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय में भी वह लगातार एरिया, मैनेजर आदि पदाधिकारियों को अवगत कराते रह रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस विषय को लेकर बहुत जल्दी यूनियन के पदाधिकारी महाप्रबंधक जी से मुलाकात करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें