संचारी रोग और कोरोना से बचाव में प्रधानों की भूमिका अहम -सीडीओ

बैतालपुर ब्लॉक सभागार में हुआ प्रधानों का संवेदीकरण

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया। जनपद में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया चलाया जा रहा है। इसी क्रम में  बैतालपुर ब्लॉक सभागार में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण सोमवार को किया गया। कार्यक्रम  में प्रधानों को संचारी रोगों से बचाव के लिए  उनकी जिम्मेदारियों को अवगत कराया गया। सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन  ने कहा-ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों व कोरोना से बचाव में ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम है। कोरोना सहित डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव तथा इस रोग के लक्षणों के विषय में जनसामान्य तक जानकारी पहुँचाना प्रधानों से अपेक्षित है। 

प्रधानों के सहयोग से कोरोना महामारी को हरा सकते हैं.. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पाण्डेय ने गाँवों में नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का समुचित निस्तारण, ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा झाडियों को कटवाना, ग्रामों में लार्वा रोधी स्प्रे, मनरेगा फण्ड से फागिंग की मजदूरी का भुगतान के साथ ही ग्रामीण क्षत्रों में आबादी के बीच वाले तालाबों में गम्बूजिया मछली आदि के माध्यम से अपषिष्ट एवं प्रदूषण मुक्त रखे जाने पर बल दिया। अर्बन के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह  ने कहा  कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं दिमागी बुखार फैलाने वाले मच्छरों को पनपने का मौका न मिल सके इस बात का विषेष ध्यान रखा जाए। 

घर के अन्दर एवं बाहर कहीं भी जल भराव न होने दें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोगो के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित करने एवं कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने में सहयोग करने पर जोर दिया। वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के परामर्शदाता डॉ. एसके पाण्डेय ने घर के भीतर एवं आस पास पानी न जमा होने देने की बात कही। उन्होंने घरों में निष्प्रयोज्य पड़े हुए टायर और खुले में रखे बर्तन, गमलों के नीचे रखी ट्रे, फ्रिज के नीचे लगी रहने वाली ट्रे में जमा होने वाले पानी आदि की जांच कर नाली में बहा देने की बात कही । नियमित रूप से कूलर, पशु पक्षियों को पानी पिलाने के बर्तन एवं खुला जल भण्डारण आदि को नियमित रूप से बदले जाने हेतु प्रत्येक रविवार मच्छरों पर वार की अवधारणा पर चर्चा हुई । उन्होने कहा कि इस अभियान को अपने-अपने घरों से शुरू करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर डीसीपीएम राजेश गुप्ता, यूनिसेफ के डीएमसी डॉ. गुलजार त्यागी और सीडीपीओ दयाराम सहित प्रधान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ