पौधारोपण कर सुदर्शन पार्क को आदर्श पार्क बनाने का संकल्प लिया۔۔

विधायक के साथ क्षेत्रीय निवासीगणो 



संजय मौर्य 

कानपुर नगर। महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित सवोदय नगर सुदर्शन पार्क को आदर्श पार्क बनाने का संकल्प लेकर वक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुरेद्र मैथानी विधायक गोविंद नगर विधानसभा के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया, तत्पश्चात महाषि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी की शाखा सुदर्शन नगर कालोनी ने मिलकर 101वक्षो का रोपण किया मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्रीय निवासीगण इस पार्क को इतना हरा भरा बनाएं जिससे क्षेत्र में कम से कम प्रदूषण का प्रभाव हो और मानव जीवन सुरक्षित रहे। क्षेत्रीय निवासीओ ने समरसेबल पम्प वक्षो को सुरक्षित रखने के लिए अन्दर की ओर जाली, और बाहर की ओर लगें खम्बो में गार्डेन लाइट लगाने की साथ ही सीवर लाइन डालने की मांग की क्षेत्रीय विधायक गोविंद नगर के साथ नगर निगम के उद्यान अधिकारी  वी, के, सिंह ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन  राम गोपाल सागर ने किया मुख्य अतिथि का स्वागत प्रकाश हजारिया द्वारा किया गया!

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम गोपाल सागर,प्रकाश हजारिया, मुन्ना हजारिया,बिजय बिरिहा,गौरवसिलेदार, सुशील धारियां, मनूऊ ताराचंद,बिजयसपिहार, सिकन्दर, ज्योति रकशेल, कुन्दन, सुमन आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ