सांप के डंक मारने से महिला की हालत खराब
शिवचरन बिंद
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में लालगंज थाना के अंतर्गत गांव गंगहरा कला के निवासी है 55 वर्षीय महिला श्यामकली पत्नी श्री नारायण पांडे आज दोपहर लगभग 2:30 बजे के करीब में घर से खेत में गई थी तभी सांप ने आकर उनके पैर में डंक मार दिया।
उस महिला ने अपने परिवार वालों को सूचना दी और उस महिला ने वहीं पर बेहोश हो गए उनके परिवार वाले निजी साधन द्वारा बेहोशी हालत में करनपुर लाए वैद्य बैजनाथ ने उस महिला को दवा पिलाएं और वह महिला ठीक हो गई अपने परिवार वालों के साथ अपने घर गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें