नगर निगम सहित सभी इकाइयों में आन्दोलन की तैयारी में जुटा:-महासंघ

निकाय कर्मियों की लम्बित मांगों के समाधान हेतु पूर्व घोषित आन्दोलन के क्रम में लखनऊ नगर निगम सहित अन्य सभी इकाइयों में आन्दोलन की तैयारी में जुटा



प्रितपाल सिंह 

लखनऊ | उत्तर प्रदेश शासन  उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश की इकाइयों में पूर्व घोषित ध्यानाकर्षण आन्दोलन की तैयारियां शुरू कर दी गई है!



 महासंघ की लखनऊ ईकाई के नगर निगम एवं जलकल कर्मचारी संघ,नगर निगम आर आर कर्मचारी संघ,उ.प्र.जल संस्थान कर्मचारी महासंघ,उ.प्र.नगर निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, लखनऊ जलसंस्थान कर्मचारी परिषद व लखनऊ नगर निगम एवं कल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ आदि द्वारा लम्बित मांगों की अपील,गेट मीटिंग,वैनर आदि के द्वारा सभी जोन कार्यालय पर कर्मचारियों से विचार विमर्श कर आन्दोलन में पूर्ण भागेदारी कर सफल बनाने की अपील की जा रही

 महासंघ आन्दोलन के प्रथम चरण में दि.29 जुलाई को प्रदेश के सभी नगर निगमों के अपने अपने मुख्यालय पर दोपहर12 से धरना, गेट मीटिंग के माध्यम से 30 सूत्रीय एवं 7 सूत्रीय प्रमुख मांगों की पूर्ति के लिए  नगर विकास मंत्री आशुतोष टन्डन गोपाल एवं अपर मुख्य सचिव नगर विकास को ज्ञापन विभागाध्यक्षों के माध्यम से प्रेषित कर भेजा जाएगा!

 यदि ज्ञापन के पश्चात निकाय कर्मियों की मांगों पर कोई सकारात्मक आदेश नहीं निर्गत हुए तो दुसरे चरण में दि.7 अगस्त को सांकेतिक कार्यबन्दी कर विरोध व्यक्त किया जायेगा*

यदि उपरोक्त ध्यानाकर्षण आन्दोलन के बाद भी कोई रिजल्ट नही निकलता तो तीसरे चरण में दि.27 अगस्त को लखनऊ राजधानी में प्रदेश भर के आए कर्मचारियों की एक सभा कर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वहीं से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अगले आन्दोलन की घोषणा की जायेगी, जिसमें अनिश्चितकालीन कार्यबन्दी, प्रदेश की सभी नगर निगमों के प्रत्येक वार्ड में जन सभाएं कर निकाय कर्मियों के प्रति किए जा रहे भेदभाव व कार्यप्रणाली से आम जनमानस को अवगत कराते हुए, आनेवाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में निकाय कर्मचारी अपनी भूमिका हेतु निर्णय करेगा! महासंघ का आन्दोलन की तैयारी का कार्यक्रम दि.26 जुलाई से 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश की निकायो में उसके कार्यालयों व जोन आदि पर किया जायेगा! शशि कुमार मिश्र प्रदेश अध्यक्ष

टिप्पणियाँ