कानपुर जेल में दान किये ऑक्सीजन मेडिकल कंस्ट्रेटर۔۔

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा कानपुर वालंटियर टीम ने जेल बंदियों हेतु दान किए उपकरण



विशेष संवाददाता 

कानपुर। जिला कारागार में निरुद्ध बीमार बंदियों एवं वैश्विक महामारी कोविड -19 (कोरोना संक्रमण) के दृष्टिगत आपात स्थितियों से निपटने हेतु संत श्री श्री रविशंकर जी महाराज की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा रविवार को ऑक्सीजन मेडिकल कन्संट्रेटर दान किये गए।


आर्ट ऑफ लिविंग कानपुर वालंटियर टीम द्वारा 5 लीटर क्षमता वाले दो ऑक्सीजन मेडिकल कन्संट्रेटर, जिला जेल चिकित्सालय के लिए भेंट किये। टीम द्वारा कारागार चिकित्सालय में इन उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक आर. के. जायसवाल ने जिला जेल में बंद बीमार बंदियों के समुचित इलाज हेतु संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन मेडिकल कन्संट्रेटर को जरूरी बताया और संस्था सहित वालंटियर टीम का आभार जताया।


इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की कानपुर वालंटियर टीम में स्वयंसेवी संस्था ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी की डायरेक्टर डॉ. बिंदू सर्वोत्तम तिवारी, हितेश जायसवाल, बाबाशिव -कांटीन्यू फाउंडेशन (बीसीएफ़) के चेयरमैन सर्वोत्तम तिवारी, ऑल इण्डिया रेडियो उद्घोषिका रंजना यादव, भूपेंद्र सिंह और संजय पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ