पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत खाद्यान उपलंब्ध कराये-कलेक्टर

आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो की निगरानी मे कराया जाये खाद्यान वितरण

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। खाद्यान वितरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के विषयों मे शामिल है पात्र हितग्राहियों को पंचायत,वार्डो मे गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के निगरानी मे शत प्रतिशत खाद्यान उपलब्ध कराये उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियो को दिया गया।

कलेक्टर मीना ने खाद्यान वितरण की समीक्षा की है उन्होने अस्थाई पात्र पर्ची के हितग्राहियों के खाद्यान वितरण की जानकारी लेने के पश्चात  कहा कि अभी तक लक्ष्य के अनुरूप खाद्यान वितरण नही किया गया है उन्होंने निर्देश दिया कि खाद्यान वितरण की दुकाने नियमित रूप निर्धारित समय पर संचालित की जाये संबंधित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्रों की राशन दुकानों मे नियमित मानीटरिंग करे यदि कोई दुकानदार समय पर दुकाने नही खोलता तो उसके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करे।

खाद्यान परिवहन के संबंध मे निर्देश दिये कि प्रति माह की 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से अगले माह का खाद्यान दुकानो मे उपलंब्ध करा दिया जाये यदि दुकानों मे समय पर खाद्यान उपलंब्ध नही कराया गया तो संबंधित अधिकारी का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी कलेक्टर ने कहा कि जिन अस्थाई पात्रता पर्ची धारक हितग्राहियों को अभी तक खाद्यान नही मिल पाया है उन्हे शत प्रतिशत संबंधित क्षेत्रों के नोडल अधिकारी खाद्यान वितरण कराया जाना सुनिश्चित करे उन्होने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना शहरी के तहत उपलब्ध कराये गये लाभ प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात नगर निगम आयुक्त एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियो को लाभ उपलंब्ध कराये।

बैंकों मे लंबित प्रकरणो का निराकण कर हितग्राहियो लाभ दिलाये उन्होंने निर्देश दिया कि वनाधिकार के मान्य दावे जिनका निराकरण अभी तक नही किया गया है संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर प्रकरणो का निराकरण कराये कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राहियो को वनाधिकार के तहत पट्ट प्राप्त हो चुका है उन्हे शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ लाभान्वित कराये उन्होने निर्देश दिया कि अभी  तक जितने हितग्राहियों को लाभन्वित कराया गया अगली बैठक के दौरान जानकारी उपलंब्ध कराई जाय कलेक्टर ने विद्यालयों मे लक्ष्य अनुसार गणवेश वितरण नही कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आजीविका मिशन के प्रबंधक को तीन दिवस का अवैतनिक किये जाने का निर्देश दिया।

राजस्व न्यायालयों मे 6 माह के लंबित प्रकरणो की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रकरणों  के निराकरण मे गति लाई जाये उन्होने निर्देश दिया कि लंबित नामांतरण वटनवारा, सीमांकन के प्रकरणो का भी  समय पर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे कलेक्टर ने कोविड-19 के दौरान मृत हुये शासकीय सेवकों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है उन्होने मृत हुये सेवकों के परिवारो को अनुकंम्पा नियुक्ति के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अपने अपने विभागों से संबंधित प्रकरणो की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराये वही सीएम हेल्प लाईन दर्ज प्रकरणो के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये। 

लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में करें जिससे जिले रैकिंग मे सुधार हो सके उन्होने निर्देश दिया कि जिन विभागों के द्वारा लक्ष्य के अनुसार सीएम हेल्प लाईन मे दर्ज प्रकरणो का निराकरण मे कमी मिल  संबंधित विभाग तीन दिन के अंदर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे वही उप-स्वास्थ्य केन्द्र देवसर के बीएमओ के द्वारा जननी सुरंक्षा योजना के लाभ सहित सीएम हेल्प लाईन मे दर्ज आवेदनों का निराकरण नही करने पर बीएमओ को तीन दिन के लिए अवैतनिक किये जाने का निर्देष मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया है।

​टीकाकरण केन्द्रों मे बनाये जायेगे-आयुष्मान कार्ड

बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा जिले में आयुष्मान के लक्ष्य के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अभी लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड नही बन पाये हैं यह खेद जनक है उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण केन्द्रों मे अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाये साथ ही पंचायतों नगर निगम के वार्डो मे आयुष्मान कार्ड से बंचित व्यक्तियों के कार्ड बनवाये आम नागरिकों को यह जानकारी उपलब्ध रहे कि कार्ड  नि:शुल्क बनाये जा रहे है इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराये बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, एसडीएम माड़ा एसपी मिश्र, निगमायुक्त आरपी सिंह, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, जान्हवी शुक्ला दिव्या सिंह, खनिज अधिकारी ए.के राय, सहायक संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, डीएसओ बालेन्द शुक्ला, सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ