डेढ़ वर्षीय बच्चे की बाल्टी में डूबने से हुई मौत

 

संजय गोस्वामी

आगरा। दरअसल टेढ़ी बगिया क्षेत्र के नगला किशनलाल में रहने वाले शेर सिंह मजदूरी का काम करते हैं उनकी बेटी कुछ समय के लिए अपने घर पर आई हुई है आज करीब 2:00 बजे उसका 15 महीने का बच्चा शिवम छत पर खेलने के लिए गया इस दौरान छत पर बच्चा साबुन से खेल रहा था जो कि छत पर रखी हुई है एक पानी की बाल्टी में गिर गया इसके बाद बच्चा उस पानी की बाल्टी में से साबुन को निकालने लगा  

इसी दौरान वह सिर के बल बाल्टी में गिर गया मौके पर कोई भी ना होने की वजह से बच्चा काफी देर तक उसी बाल्टी में छटपटाता रहा जिसके बाद उसकी मां उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंची और बच्चे को बाल्टी में डूबा हुआ देख उसके पांव तले जमीन खिसक गई उसने तुरंत ही अपने भाई सनी को आवाज दी जिसने मौके पर पहुंचकर बच्चे को होश में लाने की कोशिश की और जब वह होश में नहीं आया तो वह उसे लेकर ट्रांस यमुना फेस टू स्थित मनोज जैन डॉक्टर के पास पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा जिस पर सनी कृष्णा अस्पताल और गोयल अस्पताल में बच्चे को दिखाने पहुंचा लेकिन सभी ने उसे मृत घोषित कर दिया 

जिसके बाद वह अपने भांजे को लेकर इमरजेंसी भी पहुंचा वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे का शव घर वापस आते ही घर में चीख-पुकार मच गई। बच्चे के मरने की सूचना मिलते ही दाऊजी के रहने वाले उसके पिता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपने ससुराल वालों पर बच्चे को मारने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

टिप्पणियाँ