'देवरिया एक प्रेम कथा' भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग आरंभ

देवरिया ऍम अंसारी  व अंजली सिंह मुख्य किरदार नजर आयेगे 

वशिष्ठ मौर्य

देवरिया। एक प्रेम कथा की शूटिंग बहुत जल्द आरम्भ होने जा रही है  रिया फ़िल्म के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म देवरिया एक प्रेम कथा की शूटिंग इसी साल अगले महीने होने जा रही है भोजपुरी फ़िल्म के अभिनेता ऍम अंसारी के साथ हिरोइन अंजली सिंह नजर आने वाली है।  
इस फ़िल्म के निर्माता ऍम अंसारी है जबकि निर्देशक व कथाकार  आशीष कुमार होगे अंसारी इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहक दिखाई दे रहे है। अपने जिला व ज्वार में फिल्म बन के तेयार होगा यह की मिट्टी की खुसबू की महक लोगो को बेहद पसंद आएगी फ़िल्म में मार धाड़ भक्ति प्रेम से भरपूर नजर आएगी  उमीद करता हू की जब फ़िल्म पर्दे पर आएगी तो लोगो को बेहद पसंद आएगी।  
परिवारिक रोमांटिक होगी इसके किरदार अब्दुल हमीद खान अलताफ राजा उदय भान प्रजापति  मनउल अंसारी फ़िल्म के पीआओं वशिष्ठ मौर्या होगे। पहली बार पर्दे पर एक छोटी सी भूमिका में नजर आयेगे मौर्या शूटिंग कुशीनगर व देवरिया की धरती पर होने जा रही है। कुशीनगर फिल्मो लका आकर्षक का केन्द्र बनते जा रहा है। 






टिप्पणियाँ