पूर्व जिला न्यायाधीश आरडी निमेष का किया सम्मान -राजेश खुराना
संजय गोस्वामी
आगरा। विश्व प्रशिद्ध ताजनगरी के समाजसेवक राजेश खुराना ने समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए पूर्व जिला न्यायाधीश राम दास निमेष का पटका व मोतियों की माला पहनाने के उपरांत सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया।
इस संदर्भ में संवाददाता वार्ता में स्मार्ट सिटी आगरा, भारत सरकार के सलाहकार सदस्य एवं आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था के चेयरमैन समाजसेवक राजेश खुराना ने अपने वक्तव्य में कहा कि निमेष कमीशन के पूर्व जिला न्यायाधीश आर डी निमेष ने अलीगढ़ टप्पल कांड व कचहरियों में हुए बम्ब कांडों से सम्बंधित आरोपियों की निष्पक्षता से जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौपी थी।
समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी गई सेवाएं सरकार के अति विश्वसनीय आदरणीय जज साहब की समर्पित, कर्मष्ठ कार्यशैली अति सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था आपको सम्मानित करते हुए बहुत ही हर्षित है। आप जैसे कर्मठ एवं संघर्षशील व्यक्तित्व की हमारे समाज को आवश्यकता हैं। संस्था आप को यह सम्मान पत्र भेंट करते हुए बारंबार नमन व वंदन सहित आपके परिवार व आप के शतायु जीवन की ईश्वर से कामना करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें