करोना काल में असमय दिव्य धाम को पधारने वाले खत्री बंधुओं को याद किया गया
संजय गोस्वामी
आगरा | करोना काल में असमय दिव्य धाम को पधारने वाले खत्री बंधुओं को याद करते हुए आज, बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर, आगरा में खत्री समाज ने वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
इस महामारी में, इन्सान को सुलभ प्राकृतिक ऑक्सीजन के महत्व का पता चल गया है. सभी जानते हैं, पर फिर भी अनजान बने रहते हैं. खत्री समाज इस विषय को पुरजोर तरीके से आगरा में वृक्षारोपण में सहभागिता देगा.
इस मौके पर सुश्री डॉ. बिना लवानिया - समाज सेविका एवं श्री डी.के. पाण्डेय सेवानिवृत रेंज फारेस्ट अफसर ने करोना काल में ऑक्सीजन की जरुरत और पेड़ओं के महत्व पर प्रकाश डाला. पेड़ ऑक्सीजन का सब से सस्ता , प्राकृतिक और अनुपम साधन है. मंदिर में वृक्षारोपण करने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं और दिवंगत आत्मा को भी शांति मिलती है.
अध्यक्ष श्री गौतम सेठ ने "कहा के करोना काल में हम ने अपने बहुत से अपनों को खोया है. पेड़ लगा कर अपनों को याद करना उन लोगों को सच्ची श्रधांजलि होगी. हम जब तक पेड़ बड़े नहीं हो जाते,उनकी पूरी देखभाल हम सब मिल कर करेंगे".
सचिव अमित खत्री ने कहा " सब समाज ने अपनों को इस विषम कल में खोया है, आज हम खत्री समाज के लोगों को याद कर रहे है. आगे आने वाले समय में हम सब को याद करेंगे. हम ने फल देने वाले वृक्ष भी लगाए हैं."
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें