सपा नेता रिजवान उद्दीन ने शुरू की सेनेटाइज्रेशन ड्राइव की शुरआत

महानगर के सभी क्षेत्रों में किया जाएगा सेनेटाइज्रेशन

संजय गोस्वामी

आगरा। महानगर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब शून्य पर रह गई है, लेकिन संभावित कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी से पूर्व बचाव करना जरूरी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए महानगर में समाजवादी पार्टी की ओर से सेनेटाइज्रेशन ड्राइव की शुरआत की गई है। इसका नेतृत्व युवा नेता व पूर्व महानगर अध्यक्ष मरहूम रईसउद्दीन कुरैशी के बेटे रिजवान उद्दीन उर्फ प्रिंस कर रहे है। सेनेटाइज्रेशन वाहन को आगरा के चारो धर्मगुरुओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस मौके पर रिजवान उद्दीन ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में उनके पिता रईस उद्दीन का निधन हो गया था। उनकी याद में सेनेटाइज्रेशन वाहन की शुरआत की गई है। यह वाहन महानगर के सभी क्षेत्रो के मोहल्लों, कॉलोनियों व गली गली में जाएगा। घर घर मे सेनेटाइज्रेशन किया जाएगा। रिजवान उद्दीन ने बताया कि इस महामारी ने दुनिया बर्बाद कर दी। हमारा उद्देश्य है कि सेनेटाइज्रेशन वाहन से संक्रमण बढ़ने से रोका जाए और जनता को संक्रमण से बचने का संदेश भी दिया जाए। 

इस मौक़े पर धर्म गुरुओं में मौलाना उज़ेर आलम, सरदार गुरदीप सिंह लूथरा,फादर मून, रावली मंदिर के महंत, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, पप्पू राघव, मुईंन बाबूजी, मुकेश यादव सीटी, गौरव यादव, अकील मुल्लाजी, मुबीन उसमनी, मानू उस्मानी, लखन यादव, रवि माहौर, जमील खान, ईशान उद्दीन, काले, मुजीब खान, बिट्टू, मोहित ठाकुर, काशिफ़ उद्दीन, वसीम उद्दीन, महोम्मद शोएब सहित आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ