प्राइवेट क्रेन ठेकेदारों की गुंडई और दबंगई जबरन उठा रहे गाड़ी

प्रितपाल सिंह  

लखनऊ | प्राइवेट क्रेन ठेकेदारों की गुंडई और दबंगई जबरन उठा रहे हैं गाड़ी हजरतगंज स्थित कसमंडा के सामने बने बूथ पर हंगामा गाड़ी मालिकों  की जबरन गाड़ी उठा कर ला रहे प्राइवेट क्रेन ठेकेदारों के कर्मचारी अभद्रता गाली गलौज पर अमादा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामला शांत कराने में जुटी काफी देर से चल रहा है हंगामा


 आए दिन होता रहता है प्राइवेट ठेकेदारों की मनमानी के चलते बवाल जिसका खामियाजा जनता और पुलिस को उठाना पड़ता बिना सिपाही के ठेकेदार जबरन उठाते रहते हैं दोपहिया और चार पहिया वाहन जितने का लोग पेट्रोल नहीं भरा पाते हैं गाड़ी में उससे ज्यादा वसूल लेते हैं ठेकेदार रुपये!


टिप्पणियाँ