प्राथमिक विद्यालय अहिदा में कैंप लगाकर किया गया वैक्सीनेशन
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिंदा स्थित प्राथमिक पाठशाला में कैंप लगाया गया जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया गया। नवनियुक्त प्रधान अतर सिंह ने अपील की कि वे अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं और सुरक्षित रहें।
ग्राम पंचायत अहिंदा स्थित प्राथमिक पाठशाला में कोविड- 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। नवनियुक्त प्रधान अतर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार गांव में सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोविड महामारी के दौर में सरकार की गाइड लाइन का पालन करने व अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए अपील की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणो से अपील की कि वे निगरानी समिति का सहयोग करें। सर्वे के लिए पहुंचने वाली टीम को लक्षण एवं बीमारी सम्बन्धित सही जानकारी दें इसे बिल्कुल ना छिपाएं।
प्राथमिक विद्यालय अहिंदा पाठशाला में मौजूद डॉकटर प्रिया मौर्या,प्रधानाध्यापिका शाहीन जमाल डाक्टर सुभाषिनी पटेल आशा देवी मुकेश कुमार विश्वकर्मा शिवकुमार सुरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें