जिले से अधिकारियों का नहीं हो रहा मोहभंग

समर्थन में भाजपा नेताओं से लिखा रहे चिट्ठी

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। जिले के मलाईदार विभागों में वर्षों से पदस्थ अधिकारियों को सिंगरौली से मोहभंग नहीं हो रहा है स्थानांतरण न हो इसके लिए नेताओं के चौखट पड़ फेरा लगाना शुरू कर दिये हैं तो वहीं समर्थन में भाजपा जनप्रतिनिधि व नेताओं से चिट्ठियां भी लिखा रहे हैं गौरतलब हो कि जिले के कृषि विभाग, पीआईयू, आरईएस, जिला आबकारी, जल संशाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास समेत दर्जनों विभाग में लगातार कई वर्षों से पदस्थ हैं।

जिले में लगातार चार सालों के अधिक समय से पदस्थ हैं डीडीए व अन्य अधिकारी

स्थानांतरण नीति लागू होने एवं स्थानांतरण पर लगी रोक के बाद प्रतिबंध हटाये जाने के उपरांत ऐसे अधिकारी, कर्मचारी सक्रिय हो गये हैं उनका जिले से मोहभंग नहीं हो रहा है भाजपा नेताओं के यहां इन दिनों खूब चक्कर लगा रहे हैं कुछेक अधिकारी सिंगरौली में यथावत बने रहने के लिए सत्ताधारी नेताओं से चिट्ठियां भी लिखा रहे हैं।

आखिरकार सवाल उठ रहा है कि सिंगरौली जिले में आखिर ऐसा क्या है कि पहले यहां आने से परहेज करते हैं और जब आ गये तो उनका सिंगरौली के प्रति इतना मोहमाया हो जाती है कि वे सिंगरौली जिले से स्थानांतरित होना नहीं चाहते कुछ विभाग के अधिकारी डीएमएफ फण्ड पर नजर रखे रहते हैं विभाग को आवंंटन मिलने के बाद राशि की बंदरबांट करने में ऐसे कथित अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। 

डीडीए सहित अन्य अधिकारी वर्षों से हैं पदस्थ

जानकारी के मुताबिक जिले में दर्जनों ऐसे विभाग प्रमुख व द्वय दर्जे के अधिकारी लगातार चार वर्षों से पदस्थ हैं जिसमें डीडीए आशीष पाण्डेय के साथ-साथ जल संसाधन के एसडीओ, पीआईयू के प्रभारी कार्यपालन यंत्री,आरईएस के प्रभारी कार्यपालन यंत्री,सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएल साहू के अलावा अन्य अधिकारी इसी जिले में लगातार कई सालों से सेवाएं दे रहे हैं जब स्थानांतरण की नीति आती है ऐसे अधिकारी सक्रिय होकर अपने समर्थन में सत्ताधारी नेताओं से लिखा पढ़ी कराना शुरू कर देते हैं कृषि विभाग में सबसे ज्यादा डीएमएफ फंड पर टकटकी भरी नजरों से देखते रहते हैं की बजट कब मिलेगा।

टिप्पणियाँ