संचारी रोग नियंत्रण सप्ताह का शुभारंभ करते जिलाधिकारी अयोध्या




रवि मौर्य 

अयोध्या। प्रदेश में चलने वाले 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों को शपथ दिलाकर शुरु किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी  अनुज झा ने कहा कि संचारी रोग/दस्तक अभियान इस वर्ष मार्च में भी चलाया गया था तथा यह दोबारा पुनः चलाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्यों लोगों को बुखार आये, कुष्ट रोग, सांस आदि लेने में तकलीफ हो उससे बचाव हेतु उपाय बताना। जिसने पूरी बांह की कमीज पहनना, शौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, खाने से पहले साबुन से हाथों को दो तथा दिमागी बुखार संचारी रोग कोविड के कोई भी लक्षण दिखने पर निकट के स्वास्थ्य केन्द्रों से परामर्श ले।


जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते है कि दिमागी बुखार, क्षय रोग और कोविड-19 को रोकने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। हम अपनी और अपने आसपास की साफ साफाई का पूरा ध्यान रखेंगे, हर बार शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करेंगे, बार-बार साबुन से हाथ धोयेंगे, घर के बाहर हमेशा मुंह और नाक को मास्क से ढगेंगे, दूसरों से 2 गज की दूरी रखेंगे। यदि कोई बच्चा गांव में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। अगर किसी को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो या कोई ऐसे कोविड प्रभावित क्षेत्र से आया हो या किसी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति से मिलकर आया हो तो इसकी जानकारी तुरन्त गांव की आशा को देंगे। हम कोविड प्रभावित व्यक्तियों या उनके लिय कार्य कर रहे किसी के साथ कोई भेदभाव नही करेंगे। हम सब मिलकर दिमागी बुखार, कोविड-19, क्षेय रोग एवं अन्य संक्रामक रोगों को हरायेंगे।

इस कार्य में नगर विकास विभाग ने 185 नालियों की सफाई, लार्वीसाइड दवा का छिड़काव, फागिंग, कचरा निस्तारण आदि का कार्य कुल 119 वार्ड (नगर निगम अयोध्या 60 वार्ड, नगर पालिका परिषद रूदौली 25 वार्ड, नगर पंचायत भदरसा 11 वार्ड, नगर पंचायत बीकापुर 11 वार्ड, नगर पंचायत गोशाईगंज 12 वार्ड) में सम्पन्न कराया। ग्राम्य विकास विभाग/पंचायती राज विभाग ने जनपद के 391 ग्रामों में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा झाड़ियों की कटाई संख्या 951, उथले हैड पम्पों का चिन्हिकरण संख्या 09, इंडिया मार्क 2 हैंडपम्प का इनस्टालेशन संख्या 61, इंडिया मार्क 2 हैंडपम्प तथा उनके प्लेटफार्म की मरम्मत संख्या 285 गड्ढों का भरना एवं जलभराव निस्तारण संख्या 712 तथा उक्त चयनित ग्रामों में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये लार्वारोधी छिड़काव कराया जायेगा। पशुपालन विभाग जनपद के 85 ग्रामों में 203 सूकर पालको का संवेदीकरण किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा 3-5 किसान संवेदीकरण बैठके प्रत्येक विकास खं डमें प्रतिदिन आयोजित की जायेगी। सिंचाई विभाग द्वारा अभियान हेतु अवर अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दिन अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पड़ने वाली नहरों की देखरेख करें ताकि नहर संचालन के समय नहर के दोनों बैंकों के किनारों से पानी जमा न हो सकें। उद्यान विभाग द्वारा 1, 3, 5, 8, 12, 15, 19 एवं 22 जुलाई 2021 को नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न उद्यानों में मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण किया जायेगा। सभी विभाग सूचना विभाग के समन्वय से माइक्रो प्लान बनाकर पूरे जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया गया है। 

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को पूरा करें साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अगले चरण में संचारी रोग नियंत्रण नियंत्रण/दस्तक अभियान के जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश से कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन रैली/मार्च को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो रिकाबगंज से नियावां चैराहा, गुदड़ी बाजार, खवासपुरा से दाहिनी तरफ मुड़कर रीडगंज चैराहा होते हुये देवकाली तिराहा फतेहगंज चैराहा, चैक, वजीरगंज होते हुये पुनः कलेक्ट्रेट में समाप्त हुआ। दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक चलेगा। दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ मिलकर अनुमानित 410607 घरों का भ्रमण करेगी तथा संचारी रोगों एवं कोविड 19 से बचाव एवं उपचार हेतु समुदाय को प्रेरित करेगी। साथ ही बुखार के रोगियों, आईएलआई रोगियों, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, पत्रकार बंधु एवं अधिकारी, सहयोगी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ