भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर के लापता होने के होर्डिंग लगने से मची पार्टी में खलबली





सजय गोस्वामी

आगरा |  विधानसभा चुनाव से पहले ही आगरा ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर के उनकी विधानसभा क्षेत्र में लापता के पोस्टर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। कौलक्खा और उखर्रा में कई खंभों पर छोटे होर्डिंग के रूप में लगे हैं। इन होर्डिंग पर विधायक के लिए लिखा है कि “गुमशुदा की तलाश” “क्षेत्रीय लोगों को चार साल से तलाश, विधायक हेमलता दिवाकर पता बताने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा, निवेदक क्षेत्रीय जनता।” विधायक हेमलता दिवाकर के लापता होने के यह पोस्टर के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों के वायरल होने से विधायक हेमलता दिवाकर के समर्थक सकते में है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विधायक हेमलता दिवाकर के लापता होने के होर्डिंग उन्ही की विधानसभा कौलक्खा व उखर्रा क्षेत्र में लगे हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने विधायक के लापता पोस्टर के बारे में तो कुछ नहीं कहा लेकिन क्षेत्र की स्थिति दयनीय होने की बात जरूर कही। लोगों का कहना था कि विकास के नाम पर सिर्फ यहाँ के लोगों को आश्वासन मिला है। चार साल में विधायक तो क्षेत्र में कभी दिखी ही नहीं। अगर क्षेत्र में उनके विरोध में पोस्टर व होर्डिंग लगे है तो गलत भी नहीं है।


इस पूरे मामले को लेकर विधायक हेमलता दिवाकर का कहना है कि यह विपक्ष का काम है। किसी ने यह हरकत कर अपनी औछी मानसिकता का परिचय दिया है। उनक कहना है कि जिस रोड पर यह पोस्टर लगे है वो रोड स्वीकृत है। जल्द ही उसका काम शुरू होगा।


फिलहाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक के इस तरह के पोस्टर उन्हीं की विधानसभा लगना पार्टी के लिए ठीक नहीं है। देखना होगा कि इस मामले में विधायक हेमलता दिवाकर क्या कदम उठाती है। .विधानसभा चुनाव से पहले ही आगरा ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर के उनकी विधानसभा क्षेत्र में लापता के पोस्टर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। कौलक्खा और उखर्रा में कई खंभों पर छोटे होर्डिंग के रूप में लगे हैं। इन होर्डिंग पर विधायक के लिए लिखा है कि “गुमशुदा की तलाश” “क्षेत्रीय लोगों को चार साल से तलाश, विधायक हेमलता दिवाकर पता बताने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा, निवेदक क्षेत्रीय जनता।” विधायक हेमलता दिवाकर के लापता होने के यह पोस्टर के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों के वायरल होने से विधायक हेमलता दिवाकर के समर्थक सकते में है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विधायक हेमलता दिवाकर के लापता होने के होर्डिंग उन्ही की विधानसभा कौलक्खा व उखर्रा क्षेत्र में लगे हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने विधायक के लापता पोस्टर के बारे में तो कुछ नहीं कहा लेकिन क्षेत्र की स्थिति दयनीय होने की बात जरूर कही। लोगों का कहना था कि विकास के नाम पर सिर्फ यहाँ के लोगों को आश्वासन मिला है। चार साल में विधायक तो क्षेत्र में कभी दिखी ही नहीं। अगर क्षेत्र में उनके विरोध में पोस्टर व होर्डिंग लगे है तो गलत भी नहीं है।


इस पूरे मामले को लेकर विधायक हेमलता दिवाकर का कहना है कि यह विपक्ष का काम है। किसी ने यह हरकत कर अपनी औछी मानसिकता का परिचय दिया है। उनक कहना है कि जिस रोड पर यह पोस्टर लगे है वो रोड स्वीकृत है। जल्द ही उसका काम शुरू होगा।


फिलहाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक के इस तरह के पोस्टर उन्हीं की विधानसभा लगना पार्टी के लिए ठीक नहीं है। देखना होगा कि इस मामले में विधायक हेमलता दिवाकर क्या कदम उठाती है।

टिप्पणियाँ