गौ-तस्करी में वाँछित तीन इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

विशेष संवाददाता 

अयोध्या। अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना खण्डासा नीरज सिंह के दिशा निर्देशन मे उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी मय हमराही उपनिरीक्षक राजीव सागर, के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पिठला से हलियपुर रोड पर प्रताप ढाबा के पास से गौ तस्करी में वांछित पन्द्रह-पन्द्रह हजार के इनामी अभियुक्त मोहम्मद ऐनुल अंसारी पुत्र तजम्मुल अंसारी निवासी सैदपुर थाना मवई जनपद अयोध्या,चांद मोहम्मद उर्फ बादशाह पुत्र मंजूर खान निवासी इटौजा थाना कुमारगंज अयोध्या,तौफीक मोहम्मद पुत्र अब्बास मोहम्मद निवासी भखौली थाना खण्डासा अयोध्या को गिरफ्तार किया गया।


टिप्पणियाँ