फोन टेपिंग के ख़िलाफ़ एनसीआरएमयू ने मनाया धिक्कार दिवस -

 


संजय गोस्वामी

आगरा | केंद्र सरकार द्वारा पेग़ासस से फ़ोन टेप किये जाने वाली लिस्ट में आल इंडिया रेलवे मेंस फ़ेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का  नाम आने से रेल कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया हे । उसी के विरोध स्वरूप पूरे देश में रेल कर्मियों ने हर ब्रांच पर धिक्कार दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की ।



 मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एनसीआरएमयू के आगरा मंडल के प्रेसिडेंट एन के शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने फ़ोन टेपिंग कर के निजता के अधिकार का उल्लंघन किया हे जो अपराध की श्रेणी में आता हे । शिव गोपाल मिश्रा का 2017 -18 से फ़ोन टेप करने का मामला हे जब यूनियन सातवें वेतन आयोग के लिए हड़ताल की तयारी कर रही थी । संसद में इसकी जाँच की माँग की जा रही हे पर सरकार माँग नहीं मान रही हे इसी से पता चलता हे कि सरकार दोषी हे। यूनियन माँग करती हे की सारे मामले कीं जाँच कराई जायँ ।मंडल उपाध्य्छ संजीव जैन ने कहा कि  एन एस ओ कम्पनी जो इसरायल की हे पेगसस सोफ्टवेयर केवल सरकारो को ही बेचती हे भारत सरकार बताये कि उसने ख़रीदा हे या नहीं ओर कितने पेसे में ख़रीदा हे ।सरकार बताने को तेयार नहीं हे । मीटिंग को ड़ी क़े गोयल ओर संजीव रावत ने भी संबोधित किया। मीटिंग में संतलाल मीना लोकेंद्र कुमार लखन लाल पाठक अशोक केथवास शिवलाल मीना गेंदा लाल मोहन श्याम वर्मा धीरज रत्ती वी के जसवाल रामेंस्वर दयाल शर्मा जय पाल मीना आर एस मीना मनीष सिंह विजय कुमार भगवान सिंह महेश बघेल रामेंस्वर सत्यदेव स्याम शर्मा पुष्पेंद्र वर्मा अनुराग शर्मा राजवीर आदि उपस्थित थे । मीटिंग की अध्यछता आर एच परिहार एवं संचालन जितेंद्र मित्तल ने किया और इसमे मोजूद दिलीप कुमार-शाखा मंत्री

नाहर सिंह-शाखा अध्यक्ष

मुकेश राय-सहायक मंडल मंत्री

शृद्धा वाजपेयी-सहयक ब्रांच सेक्रेटरी असलम अली,सुखदेव यादव,अरुण कुमार,पंकज जी,अनिल शर्मा,ब्रिजेश जी एवं समस्त कामरेड साथी आगरा फोर्ट।

टिप्पणियाँ