स्मृति चिन्ह देकर हुई बिदाई महाराजगंज के मार्केटिंग इंस्पेक्टर इफ्तिखार शेख अली

 



 जितेन्द्र मौर्य 

आज़मगढ़ ब्लॉक महराजगंज में विगत 3 वर्षों से सेवा दे रहे महाराजगंज में तैनात इफ्तिखार शेख अली अपने विभाग के ही नहीं अपितु किसानों के भी चहेते थे। जो तीन साल की सेवा में इन्होंने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। कोरोना  जैसी महामारी में अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा किये हैं। जो कार्य सराहनीय रहा है। सरल स्वभाव के प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, जिनसे हर लोग संतुष्ट रहते थे विकट परिस्थितियों में भी अच्छे तरीके से समस्या सुलझाने की कला कूट कूट कर भरि गई थी। इनके अंदर आज इस महान योद्धा एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को यहां के लोगों ने विदा किया और लगभग सभी लोगों की आंखें नम हो गयी। लोग माला पहनाकर स्वागत कर बिदाई किये।और बोले कि आप जहां भी रहे भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद आप पर बना रहे यहां के लोग आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

टिप्पणियाँ