लम्बित प्रकरणों के समाधान हेतु आर पार की लड़ाई की घोषणा -शशि कुमार मिश्र
प्रदेश के स्थानीय निकाय कर्मियों की समस्याओं का समाधान न होने से आक्रोशित महासंघ ने बुलाई अहम बैठक
प्रितपाल सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने दि.16 जुलाई को प्रदेश के सभी सहयोगी प्रान्तीय संगठनों ने प्रतिनिधियों व अपनी प्रदेश ईकाई के साथियों के साथ निकाय कर्मियों की लम्बित समस्याओं व मांगों पर बैठक कर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की रूप रेखा पर विचार करेगा।
पिछले वर्षो से महासंघ लगातार प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नगर विकास उ.प्र.शासन आदि को ज्ञापन, बैठक, आन्दोलन, धरना प्रदर्शन आदि के माध्यम से अनुरोध किया जा चुका है, परन्तु खेद है कि नगर विकास व वित्त विभाग की हिला हवाली से आज तक वेतन विसंगति, सम्वर्गो का पुनर्गठन, उच्चीकरण, विनियमितिकरण, स्थायीकरण, समय से वेतन, भत्ते, पेंशन, एरियर, फन्ड, आउटसोर्सिंग, दैनिक वेतन, धारा 108 आदि के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न हो सका। महासंघ द्वारा बहुत प्रयास के बाद भी कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान न हो सका। ऐसी स्थिति में अब 16 जुलाई को पूर्व घोषित ध्यानाकर्षण आन्दोलन 20 जून से 15 जुलाई तक चला प्रदेश स्तरीय जनजागरण के बाद आन्दोलन किए जाने पर बैठक में विचार विमर्श कर चरणवृद्ध तरीके से घोषणा की जाएगी।
उपरोक्त बैठक में प्रथम चरण में प्रदेश की सभी नगर निगमों व जल संस्थानों में व नगर पालिका व नगर पंचायतों में आन्दोलन कर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रैली कर वहीं से अब निकाय कर्मियों की लम्बित प्रकरणों के समाधान हेतु आर पार की लड़ाई की घोषणा की जाएगी। शशि कुमार मिश्र प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें