मलिन बस्ती के बच्चो को शारीरिक व मानसिक शिक्षा डॉ सीमा मोदी
मनोज मौर्य
लखनऊ। इस कोरोनकाल मे जहां कई बच्चे ऑनलाइन पढाई में व्यस्त हो गए वहां बहुत बच्चे ऐसे भी है जिनके पास मोबाइल नही, नेट नही।
वो बच्चे पढ़ नही पाते ,काम भी नही मिल रहा ऐसी स्तिथि में बच्चो की एनर्जी को सही दिशा मिले उन्हें अच्छा मार्गदर्शन मिले इसी सोच के साथ डॉ सीमा मोदी अभिनेत्री व समाजसेविका , कई बच्चो को शारीरिक व मानसिक शिक्षा दे रही है।
उन्हें बताया कि अपना व परिवार का ख्याल स्वछता को अपनाकर कैसे किया जा सकता है। ताकि कोई बीमारी गन्दगी के कारण न हो। मानसिक शिक्षा में बताया कि ईश्वर ने उन्हें सब कुछ दिया है जो कमी है उसे अपनी मेहनत व ईमानदारी से कम करके पूरा करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें