व्यापारियों ने दिया पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन





नारायण मिश्रा 

कानपुर | उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान महामंत्री विनोद गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से विभिन्न व्यापारिक समस्याओं को लेकर मुलाकात की। महामंत्री विनोद गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि व्यापारी हो या आम जनमानस यदि कोई थाने में शिकायत पत्र देने जाता है तो उसको पुलिस थाने स्तर पर रिसीविंग नही देती जिससे पीड़ितों को कार्यवाही कराने में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आपके द्वारा ऐसा आदेश किया जाना चाहिए कि शिकायती प्रार्थना पत्र की रिसीविंग थाने/चौकी पर आए पीड़ित को अवश्य दिया जाना चाहिए, शहर में सूदखोरी अभियान चलाकर गरीबों को राहत देने की पहल सराहनीय है किंतु उसकी आड़ में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को ना फंसाया जाए इस तरह के मामलों में दोनों पक्षों की पूरी बात सुनी जाए मामले की निष्पक्ष जांच हो तभी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं ताकि निर्दोष फंसे ना और दोषी बचे ना, जिस पर पुलिस कमिश्नर ने सम्बंधित अधिकारियों को इस तरह से लंबित मामलों में सत्यता जांचने का आदेश देते हुए निर्देशित किया कि एक पक्षीय कार्यवाही ना कि जाए और किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय ना हो, इसके अलावा घण्टाघर के व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर से अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लिखित रूप से दी  समस्या नोट कर डीसीपी क्राइम ब्रांच सलमान ताज पाटिल को तुरंत दोनों ही मामलों की जांच सौंपी दी और दोषियों पर त्वरित रूप से कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए ताकि व्यापारी की समस्या का निदान हो। प्रमुख रूप से उपस्थित विजय पण्डित, टीकम सेठिया, विनोद गुप्ता, नीरज दीक्षित, अभिषेक गुप्ता, पारस अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ