स्वच्छ भारत अभियान की उड़ा रहे धज्जियां

नगर पालिका अधिकारी एवं सभासद नहीं दे रहे ध्यान 

शिव ओम शर्मा 

उन्नाव। मोहल्ला ए. बी. नगर उत्तरी में डी. एस. एन. कॉलेज रोड से तालिब सराय जाने वाले वार्ड नं 26 में छतिग्रस्त मार्ग पर बारिश में और बारिश के बाद भी अत्यधिक जल भराव और नालियों की ठीक तरीके से सफाई न होने के कारण वहां के निवासियों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है तब भी नगर पालिका के अधिकारी चैन से रहते है।

जहां एक ओर जानलेवा बीमारी कोरोना काल की तीसरी लहर चल रही है फिर भी कोई सफाई व्यवस्था नहीं है। यहां के निवासियों को मार्ग पर और नालियों में अत्यधिक जल भराव होने के कारण बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है और आने जाने में भी दिक्कत हो रही है। 

कई बार इसकी शिकायत यहां के निवासियों ने नगर पालिका ईओ व यहां के वर्तमान सभासद मोहमद इरशाद  से की पर वो कुछ भी नहीं सुनते है और कहते है की काम हो जायेगा और  फिर कोई भी यहां के निवासियों को नहीं सुनता है। जब यहां के निवासी ठेकेदार रामकिशन से बात करते है तो वो सफाई कर्मचारी न होने की बात करते है। वार्ड नं 26 में केवल एक ही सफाई कर्मचारी है और बाकी जो है उनका पता नहीं है की वो कहा है।

टिप्पणियाँ