लड़की भगाकर धर्मपरिवर्तन मामले में पीड़ित पिता ने लगाई कप्तान से न्याय की गुहार
जितेन्द्र मौर्य
आज़मगढ़। थाना जहानागंज के गाँव बड़हलगंज निवासी अरमान अहमद पुत्र स्व नियाज अहमद पड़ोस के ही हिंदू लड़की को सादी का झांसा देकर उसके ननिहाल खरिहानी से भगालेगये। देर रात बिटिया को घर ना आने पर काफी तलास के बाद पीड़ित पिता ने गुमशुदगी का एफ आई आर तरवां थाने में दर्ज कराई। दो माह बाद जब हाई कोर्ट से धर्मपरिवर्तन कर सादी की नोटिस पीड़ित पिता को मिली तो पैर तले जमीन खिसक गई।
आनन फानन में पीड़ित पिता ने 13,07,2021 को जब हाई कोर्ट पहुंचा तो दोनों नदारत मिले। पीड़ित पिता ने वापस में तरवां थाने में अरमान अहमद के नाम से एफ आई आर दर्ज करवाई है। पीड़ित माता ने भी 1090 व 1076 पर भी सूचना नोट कराई है। जहाँ तरवां थाने की पुलिस निष्क्रिय दिखी। धर्म परिवर्तन मामले को लेकर पीड़ित पिता ने एसएसपी से गिरफ्तारी व न्याय की गुहार लगाई। जहाँ एसएसपी के न मिलने से सी ओ सदर को दी तहरीर। देखना यह है कि पीड़ित पिता को न्याय मिल पाता है या नही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें