कोविड संक्रमण से जान गवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी श्रद्धाजंलि

डाक्टरर्स डे परआयोजित हुआ कार्यक्रम

विशेष संवाददाता 

देवरिया। डाक्टरर्स डे के अवसर पर अमर उलाजा फाउन्डेशन एवं आईएमए तथा स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में कोरोना से जंग में जान गवाने वाले डाक्टरो को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ कार्यालय के धनवन्तरि सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय, डा सुरेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों व चिकित्सकों ने अपनी प्रतिभागिता की। 

कोरोना में शहीद चिकित्सको/स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत रत्न डा0 बिधान चन्द्र राय के जन्म एवं मृत्यु दिवस 01 जुलाई को डाक्टर डे के रुप में मनाया जाता है। उन्होने चिकित्सा को एक अभुतपूर्व गरिमा प्रदान की है। उनके द्वारा की गयी चिकित्सा सेवायें स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सको के लिये काफी प्रेरणादायी है। उन्होने कहा कि कोरोना से अपना देश एतिहासिक लडाई लडी। 

सभी स्वास्थ्य विभाग सहित सभी लोगो ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता से इस बीमारी से युद्ध लडा और सफलता भी हासिल किये। इसके लिये अन्तःस्थल से श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूॅ। कोविड की लडाई अभी मध्य की लडाई है, खत्म नही हुई है, हमे सजग व कमर कसने की आवश्यकता है। दवा के अलावा सकारात्मक दृष्टिकोण अत्यन्त ही आवश्यक है तथा कोविड मरीजो के साथ संवाद भी बहुत ही जरुरी है, इससे उन्हे संबल मिलता है और वे कोरोना बीमारी से सफल होने में उन्हे बल मिलता है। उन्होने कहा कि इस कोविड लडाई में सभी स्तरो पर समन्वय बहुत ही आवश्यक है और हर किसी परिस्थिति से निपटने में हम आगे भी सफल होगें, इसके लिये सभी को मिल कर कार्य करने की जरुरत है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय ने डाक्टरर्स डे पर चिकित्सको एवं स्वास्थ्य विभाग की अद्म्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड 19 के प्रति सभी ने संकल्प भाव से कार्य कर लोगो का इलाज व जान बचाने का कार्य किया। हमे डाक्टर बिधान चन्द्र राय के सेवा भाव से प्रेरणा लेनी चाहिये। विनोद तिवारी ने इस आयोजन में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कि कोविड में अपनी जान का परवाह किये बिना मरीजो की चिकित्सा सेवा करने वालो एवं चिकित्सकों पर हम सभी को गर्व है एवं इस बीमारी से अपनी जान गवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं चिकित्सको के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित करते है। 

इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। संचालन बैद्य अखिलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।आयोजित इस कार्यक्रम में डा0 प्रकाश श्रीवास्तव, डा एच के मिश्र, डा संजय चन्द्र, डा0 वी पी सिंह, डा0 एस के चौधरी, डा0 जफर नवीस, डीसीपीएम राजेश गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ