बच्चों और महिलाओं के जीवन में रोशनी बिखेर रही हैं चांदनी

रोगों से बचाने के लिए 350 बच्चों व 440 महिलाओं का किया टीकाकरण


कोविड से बचने की सावधानियां बताती हैं सेण्टर पर आने वाले लोगों को

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया।उनके अन्दर एक ललक है बच्चों और महिलाओं को विभिन्न प्रकार के जीवन रक्षक टीकों के जरिए सुरक्षित करने की। प्रतिरक्षण के साथ ही वह कोविड- 19 के बारे में भी लोगों को जागरुक करती हैं। पिछले 6 महीने में वह 350 बच्चों व 440 महिलाओं का  टीकाकरण करके उन्हें प्रतिरक्षित कर चुकी हैं। यही नहीं हजारो लोगों को कोविड से बचने के तरीके बताते हुए उनके जीवन में प्रकाश बिखेर चुकी हैं। उनकी कार्यकुशलता के जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी कायल हैं। 

हम बात कर रहे हैं जनपद के बैतालपुर मेन सेण्टर में तैनात एएनएम चांदनी सिंह की। पिछले पांच साल से इस सेण्टर पर तैनात चांदनी सिंह ने यहां पर आने के बाद स्थितियों में बेहतर परिवर्तन किया। परिसर में स्वच्छता के साथ ही उन्होने सेण्टर को आवश्यक वस्तुओं से सुसज्जित किया है। इसका नतीजा यह है कि वीएचएनडी या खुशहाल परिवार दिवस पर निरीक्षण के लिए आने वाले हर अधिकारी ने उनकी तारीफ की है। वीएचएनडी के अवसर पर टीका लगवाने आई  बैतालपुर की रहने वाली गर्भवती चांदनी देवी बताती हैं कि एएनएम सेंटर पर  आवश्यक दवाओं, उपकरणों के साथ ही टीके भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहते हैं। एएनएम मैडम परिवार नियोजन के प्रति भी वह लोगों को जागरुक करती हैं। गर्भवती को उचित सलाह भी देती हैं। नतीजा यह होता है कि क्षेत्र में अधिकांश डिलिवरी नार्मल ही कराती हैं । बच्चों व महिलाओं को समय से टीकाकरण की सलाह देती हैं। अगर किसी ने समय पर टीकाकरण नहीं कराया तो वह उसको इसके नुकसान के बारे में भी बताती हैं। नतीजा यह है कि आज बैतालपुर मेन सेण्टर को जिले में सबसे बेहतर सब सेण्टर माना जाता है। 


दक्षता के साथ सामाजिकता भी है चांदनी के अन्दर


एडीशनल सीएमओ  डॉ. बीपी सिंह कहते हैं कि चांदनी अपने कार्य को लेकर पूरी तरह से दक्ष हैं। साथ ही उनके अन्दर सामाजिकता भी कूट कूटकर भरी है। एएनएम की तमाम शिकायतें स्थानीय स्तर पर आती रहती हैं, लेकिन बैतालपुर क्षेत्र के लोगों ने कभी किसी भी बात के लिए अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। वह कभी चेकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित भी नहीं पाई गईं। उनके कार्य से अन्य एएनएम को प्रेरणा लेनी चाहिए। 


कोविड - 19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सभी के लिए जरुरी


एएनएम चांदनी सिंह कहती हैं कि हमें जो दायित्व दिए जाते हैं उनका अनुपालन करना हमारी जिम्मेदारी है। सेण्टर पर आने वाली महिलाएं और बच्चों के साथ ही साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स का पूरा सम्मान किया जाता है। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाता है। इसके साथ ही साथ लोगों से कोविड - 19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करने को भी कहा जाता है। लोग इसे मानते भी हैं, तभी हमारे सेण्टर के क्षेत्र में पूरे जनपद में सबसे कम कोविड के मरीज पाए गए।

टिप्पणियाँ