कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

यम यल वर्मा 

आगरा । कारगिल विजय की 22 वीं बरसी पर नीलकंठ संकट मोचन मंदिर जयपुर हाइवे 100 फूटा रोड शंकर पुरी पर भाजपाइयों ने शहीदों को दो मिनट मौन रख कर  याद किया तथा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।


 भाजपा नेता के के भारद्वाज ने कहा कारगिल युद्ध व राष्ट्र की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रत्येक जवान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। 


 भारत माता के वीर सपूतों की सतर्कता, सजगता और मातृभूमि के लिए समर्पण व अद्भुत बलिदान के कारण ही हम सुरक्षित माहौल में चैन की नींद लेते हैं।

इस दौरान भाजपा नेता बंटी शुक्ला,शिवाजी मंडल महामंत्री गिरीश भारद्वाज, घनश्याम हेमलानी,  के लाल त्रिलोकानी, ठाकुर ईश्वरी प्रसाद, हरिओम भारद्वाज,अंकित शर्मा, गुलाबचंद मकवाना, पंकज अग्रवाल, खुशहाल चंद भाटी, रामकुमार आदि प्रमुख थे।

टिप्पणियाँ