हर एक फरियादी की फरियाद सुनती पूर्व सांसद अन्नू टंडन
प्रसून अवस्थी
उन्नाव। सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक के गांव मवईया लायक निवासी बुजर्ग प्रेम नारायण दुबे एक दुर्घटना की वजह से चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे।
प्रेम नारायण दुबे की परेशानी की जानकारी होने पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने तत्काल ही एक ट्राई साइकिल का प्रबंध किया, अन्नू टंडन की तरफ से ट्राई साइकिल अंकित सिंह परिहार ने मवइया लायक पहुंच कर प्रेम नारायण दुबे को सौंपी और उनको अपनी शुभकामनाएं देते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें