दवा कारोबारी की दुकान में छापेमारी, भारी मात्रा में नकली सीरप बरामद

कार्यालय संवाददाता 

लखनऊ। अमीनाबाद दवा मार्केट में बुधवार को एसटीएफ, अमीनाबाद पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कृष्णा फार्मा के नाम से संचालित फर्म से भारी मात्रा में डाक्टर गैस नामक ब्रांडेंड कंपनी की सीरप बरामद की। टीम ने फर्म के मालिक कुशल अग्र्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

77 पेटियों में करीब पांच लाख का माल बरामद

सीओ एसटीएफ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में डाक्टर गैस कंपनी के निदेशक ने शिकायत की थी। इसके बाद बुधवार शाम सहायक आयुक्त औषधि मनोज कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, माधुरी सिंह, एसटीएफ इंस्पेक्टर हेमंत कुमार, अमीनाबाद इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय की टीम तैयार की गई।

टिप्पणियाँ