विधायक ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

नारायण मिश्रा 

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में उनके जन्मदिवस पर आईएमए हाल में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। इस बार हमने निर्णय लिया है। कोरोना काल में हमने अपनों को खोया है। और जिस प्रकार से कोरोना काल में ब्लड के लिए आम भी परेशान था। वह सभी ने देखा। जिसके लिए आज रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 102 लोगों ने रक्तदान किया। 

रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नंदलाल जायसवाल ने कहा कि विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर की जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने जन्मदिन को केक काटकर नहीं मनाया। रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया। क्योंकि अपने लिए जिए तो इंसान है और दूसरों के लिए जिए तो वह भगवान है। रक्तदान करने वालों में नीरज सिंह, नंदलाल जायसवाल, वरुण यादव, हरिओम पांडे, प्रशांत जायसवाल, शुभ महेश्वरी आदि लोग थे।

टिप्पणियाँ