लखनऊ मण्डल अध्यक्ष ने किया जनरल स्टोर & बेकरी का उद्घघाटन

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी उत्तर प्रदेश के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव ने किया प्यारेलाल जनरल स्टोर & बेकरी दुकान का उद्घघाटन






धीरज तिवारी 

उन्नाव-  आवास विकास कालोनी बी ब्लाक में प्यारेलाल जरनल स्टोर & बेकरी दुकान का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी उत्तर प्रदेश के 

लखनऊ मण्डल अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव द्वारा पूजा अर्चना व फीता काटकर किया


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पधारे मंडल अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव ने कहा कि यह मेरा स्वभाग्य है कि जिस तरह से लोगों का प्यार लगातार मिल रहा है उससे मुझे और अधिक जनता के बीच जाकर सेवा करने के लिए ऊर्जा का संचार होता है आज मेरे द्वारा इस शॉप का उद्घाटन किया गया है और मै इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और साथ ही साथ पूरे समाज को एक यह भी संदेश देना चाहता हूँ कि कोई व्यक्ति कमजोर या गरीब नहीं होता बस उसके अन्दर कुछ करने की इच्छा हो तो सब कुछ कर सकता है।

उत्त जानकारी देते हुए प्यारेलाल जरनल स्टोर & बेकरी कि प्रोपराइटर मीरा द्विवेदी ने बताया कि आज इस शॉप का उद्घाटन हम सब के अपने व हर सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाले मंडल अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव जी के हाथों द्वारा हुआ है और हम सब लोग चाहते हैं कि उनका मागदर्शन ऐसे ही समय समय पर मिलता रहे।

मीरा द्विवेदी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष का इस शुभ अवसर पर प्रतीक चिन्ह भेट कर व फूल माला के साथ उनका स्वागत किया गया।

प्यारेलाल जरनल स्टोर & बेकरी कि प्रोपराइटर मीरा द्विवेदी ने बताया कि मेरे शॉप की प्रथमिकता हमेशा यही रहेगी अच्छा समान उपलब्ध कराते हुए व कम से कम मुनाफा कमाते हुए  आमजनमानस को राहत देने की कोशिश रहेगी।

आज के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला प्रभारी सचिन द्विवेदी, जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता,नगर अध्यक्ष सुमन ,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुराधा श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष संजना गौतम, जिला सचिव सोनम देवी ,पूरन नगर वार्ड अध्यक्ष विजय, रामू, राहुल,मोनू,अमीर,प्रशांत,अर्पित,पूजा,ए० बी० नगर वार्ड अध्यक्ष आर्या श्रीवास्तव, महामंत्री चांदनी,प्रीति,तरुण चौधरी,संजय बाजपेई,पी०डी०वार्ड अध्यक्ष रामकिशोर ,पूनम ,राहुल,ऋषभ,सत्यम,सविता श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ