लखनऊ की सरजमीं पर प्रियंका वाड्रा के रोड शो में दिखी सियासी गर्माहट۔۔

मोहित लोधी

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की राजनीति में अक्सर राजनीति के पटल पर नए-नए रंग देखने को मिलते है ! यूपी में इलेक्शन इयर्स होने के कारण सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी सियासी ज़मी तैयार करने में लग हुए है ! 


आज भारतीय राष्ट्रीय  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो ने वोटरों के मन मे नई उत्सुकता उत्पन्न कर दी ! यह देख प्रदेश की सत्तासीन भाजपा सरकार में सुगबुगाहट शुरू हो गयी ! वही प्रियंका के रोड शो को लेकर सियासत के गलियारों में सक्रिय सियासी पंडित कॉंग्रेस की कुंडली खंगालने में लग गए है ! इंटरनेशनल चौधरी चरण सिंह  एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी वाड्रा का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ! एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए हज़रतगंज पहुँचने पर  अटल चौक के निकट गांधी प्रतिमा पर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ एवं पंचायत चुनाव में हुई धांधली जैसे मुद्दों को लेकर मौन धारण कर धरने पर बैठ गयी ! इधर  धरने की खबर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुँचते ही अपने नेता का इंतेज़ार कर रहे सैकड़ो कार्यकर्ता जी. पी.ओ की ओर कूच कर गए ! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिये मीडिया के लोगो को  इंतज़ार करना पड़ा ! वहीं हज़रतगंज के आस-पास के इलाके में भीषण जाम से आम लोगो को दो-चार होना पड़ा!*

टिप्पणियाँ