बहुजन महासेना ने दबंगों के विरुद्ध मुक़दमा कराया दर्ज़

15 दिन के संघर्ष के बाद हुआ मुक़दमा दर्ज़

एम एल वर्मा

आगरा। बहुजन महासेना के अध्यक्ष विवेक चौधरी ने 15 दिन के संघर्ष के बाद दबंगों के विरुद्ध एसएसपी मुनिराज आगरा के निर्देश पर वाल्मीकि समाज की नाबालिग पीड़ित युवती का थाना इरादत नगर में मुकदमा दर्ज कराया। इस संदर्भ में बहुजन महासेना के अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि एसएसपी मुनिराज जी आगरा को बहुजन महासेना के आगरा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित को लेकर ज्ञापन दिया था। आगरा पुलिस ने ज्ञापन को अनदेखी की जिस पर बहुजन महासेना अपने संग पीड़ित परिवार को लेकर मिले और आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ना होने पर सड़को पर उतर कर आन्दोलन करने हेतु ज्ञापन दिया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिम ने गंभीरता से लेकर क्षेत्राधिकारी इरादत नगर से मिलने को कहा। तब हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को लेकर क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ आगरा से मिले। क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ ने थाना इरादत नगर को फ़ोन कर आरोपियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने को कहने के बाद भी थाना इरादत नगर की पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के आदेश करने बाद भी आरोपियों को बचाने की नीयत से दो दिन बाद भी एफआईआर नहीं लिखी गई। उसके बाद हम ने एफआईआर दर्ज न कराने करने की स्थिति में थाने का घेराव करने बात कही तब कहीं जाकर आरोपियों के विरुद्ध नाबालिग पीड़िता का धारा 376 और पास्को एक्ट में मुक़दमा लिखा गया। 

मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर्जनों बार पीड़िता ने एसएसपी से लेकर सीओ तक की चौखट के दर्ज़नों चक्कर काट चुकी थी। दुष्कर्म की नियत से आरोपियों ने दलित नाबालिक युवती को पकड़ा और विरोध करने पर गांव के दबंग आरोपियों ने पीड़िता और उनके परिजनों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा था। स्थानीय पुलिस दुष्कर्म करने की नियत से दलित नाबालिग युवती को पकड़ ले की घटना को छुपाने में लगी रही।

टिप्पणियाँ