वैश्य महासंगठन ने किया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। वैश्य महा संगठन के तत्वाधान में प्रथम बार चुनावैश्य महा संगठन ने किया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोहव द्वारा निर्वाचित कानपुर नगर कार्यकारिणी पथ ग्रहण समारोह कोरोना नियमों के पालन के साथ यूनियन क्लब कानपुर में आयोजित हुआ। वैश्य महासंगठन एक भागीरथी लक्ष्य के साथ समस्त वैश्य उप वर्गों को संगठित करके एक ध्वज तले राष्ट्र सेवा के लिए अग्रसर संगठन है।

इस संगठन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें समस्त राजनीतिक दलों से संबंधित या विचारधारा से प्रभावित वैश्य बंधु इसमें एक होकर राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज को संगठित करने के लिए कटिबद्ध हैं। वैश्य समाज से इतर सख्त नारी सुरक्षा कानून महा अभियान , करोना काल में मानव सेवा इत्यादि कार्यों द्वारा महा संगठन ने अपनी उपस्थिति मजबूत ढंग से और निस्वार्थ स्वरूप के साथ सर्वसमाज के सामने प्रदर्शित करी है। संगठन को और ज्यादा सक्रियता एवं जुड़ाव पैदा करने के लिए इस बार समस्त संस्थापक सदस्यों ने मनोनयन प्रणाली ना अपनाकर चुनाव द्वारा नगर इकाइयों के अधिष्ठापन का मूल अंगीकृत किया। इसी क्रम में कानपुर नगर में प्रथम बार चुनाव द्वारा सत्य कुमार गुप्ता अध्यक्ष, अशोक गुप्ता महासचिव एवं दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि आदि काल से वैश्य समाज राष्ट्र के लिए तन मन धन और मनसा वाचा कर्मा के भाव से समर्पित समाज है वैश्य के लिए राष्ट्र से सर्वोच्च कुछ नहीं महा संगठन का लक्ष्य दीर्घकालिक है इसमें रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होगा। 

यह लक्ष्य समर्पण संयम एवं मेहनत के बल पर ही प्राप्त होगा। सिद्धार्थ ने यह भी बताया की शपथ ग्रहण के तत्काल बाद नए अध्यक्ष अन्य पद्धीकरियों का मनोनयन करेंगे और उसके उपरांत सबसे पहले नगर के तीन प्रकोष्ठ स्थापित करेंगे जिसमें चिकित्सक प्रकोष्ठ, अधिवक्ता प्रकोष्ठ एवं शिक्षक प्रकोष्ठ होगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रबुद्ध वर्ग को संगठन से जोड़ने  का कार्य किया जाएगा। शपथ वरिष्ठ सदस्य जय नारायण गुप्ता भारती ने दिलाई एवं संचालन राष्ट्रीय प्रशासक जोयेश किशोर अग्रवाल ने किया। प्रमुख बनिया नेता पवन गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि बनिया राज धर्म के साथ-साथ समाज को भी बराबर से महत्व दें।

टिप्पणियाँ