फिरोजाबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
आकाश कुमार
फिरोजाबाद। 22 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात जागरूकता हेतु आज यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का आयोजन किया गया। महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती पर दीप प्रज्वलित ओर माल्यापर्ण कर प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।
सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें कई विभागों की भागीदारी होगी। उक्त कार्यक्रम में ज़िला अधिकारी चंद विजय सिंह, परिवहन विभाग के टेक्निकल आरआई हरिओम क्षेत्राधिकारी यातायात हरिमोहन शर्मा यातायात प्रभारी भैया लाल व स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें