सपा पूर्व विधायक, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद खान ने जताया चौधरी फ़रमान राईन पर भरोसा

लखनऊ प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे सपा के पूर्व विधायक  व पुर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशाद खान साहब से चौधरी फरमान राईन ने लखनऊ पहुचकर अपनी टीम के साथ की मुलाकात, जिसमे फॉउन्डेशन के राष्ट्रीय सयोजक मोहम्मद अरशद खान साहब के द्वारा युवा संघर्षिल, कर्मठ, ईमानदार, जनता के सेवक, चौधरी फरमान राईन को फॉउन्डेशन से उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव व अलीगढ़/बरेली मण्डल का प्रभारी बनाया गया 

चौधरी फरमान राईन के साथ आये हुए सभी साथियो को भी दी गयी जिम्मेदारी बदायूं से कुमैल मिया कादरी जी को प्रदेश सचिव नियुक्ति किया गया, लखनऊ से शमशाद अहमद राईनी को फॉउन्डेशन का प्रदेश सचिव व लखनऊ मण्डल प्रभारी पद नियुक्त किया गया, कानपुर से मोहम्मद इमरान को फॉउन्डेशन युथ बिंग जिला सचिव पद नियुक्ति किया गया, शेहरूल वहारिष को फॉउन्डेशन युथ बिंग का कॉल विधानसभा का अध्यक्ष पद नियुक्त किया गया, वही चौधरी फरमान राईन के साथ साथ पद नियुक्ति किये गए 

पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का सुक्रिया अदा किया चौधरी फरमान राईन ने बताया कि जब covid-19 के दौरान उत्तर प्रदेश की सरकार जनता को बोली पे बोली दे रही थी, उस टाइम मदर टेरेसा फॉउन्डेशन के टीम पूरे भारत मे जन जन तक खाना पहुचने का काम कर रहे थे, और कहा कि मदर टेरेसा फॉउन्डेशन (हिन्दू+मुस्लिम+सिख+ईसाई) सभी धर्म जातियों के बीच भाईचारा बनाये रखने की प्रथम मिसाल है चौधरी ने कहा निस्वार्थ रूप से जनता की सेवा करने वालो का मदर टेरेसा फॉउन्डेशन मैं स्वावत है 

टिप्पणियाँ